Delhi Corona Update: दिल्ली में शुक्रवार को COVID-19 के 131 नये मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत रही. नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 18,65,101 हो गई है.


मास्क नहीं लगाने पर नहीं लगेगा जुर्माना
एक बुलेटिन में बताया गया है कि एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 26,153 हो गई है.  दिल्ली में अब मास्क नहीं लगाने पर लोगों पर जुर्माना नहीं किया जाएगा. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी किया.


Delhi News: हाई कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा- सीएम केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ मामले में आठ गिरफ्तार, जांच जारी


कोरोना के मामलों में आ रही गिरावट को देखकर लिया गया फैसला
हालांकि इस आदेश में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाते रहने की सलाह दी गयी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के नये मामलों में भारी गिरावट के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना खत्म करने का बृहस्पतिवार को फैसला किया.


500 रुपये थी जुर्माने की राशि
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सहभागियों के बीच कोविड संबंधी सभी पाबंदियां हटाने पर सहमति थी. आदेश में कहा गया है कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाते रहना चाहिए लेकिन मास्क नहीं लगाने पर अब जुर्माना नहीं किया जाएगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव में आ जाएगा. दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया था.


यह भी पढ़ें-


Delhi News: हाई कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा- सीएम केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ मामले में आठ गिरफ्तार, जांच जारी