Delhi Corona News: दिल्ली पुलिस पर टूटा कोरोना का कहर, इस साल अब तक इतने जवान हो चुके हैं संक्रमित
Delhi Corona News: दिल्ली के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) और दिल्ली पुलिस प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे, हालांकि अब वे स्वस्थ होकर ड्यूटी ज्वॉइन कर चुके हैं.
Delhi Corona News: कोरोना संक्रमण के बीच पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही है और बतौर फ्रंटलाइन वर्कर इन्हें हर मौर्चे पर मुस्तैदी से खड़ा रहना पड़ता है. वहीं दिल्ली में एक जनवरी से अब तक करीब 2500 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं अब राजधानी में पुलिसकर्मियों को कोविड बूस्टर डोज दिए जा रहे हैं.
इतने पुलिसकर्मी पाए गए संक्रमित
ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक जनवरी से अब तक 2500 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि इन पुलिसकर्मियों में से 767 इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं. वहीं दिल्ली के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) और दिल्ली पुलिस प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे, हालांकि अब वे स्वस्थ होकर ड्यूटी ज्वॉइन कर चुके हैं.
ज्यादातर पुलिसकर्मी हो रहे ठीक
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक कोरोना से संक्रमित हुए पुलिसकर्मी ठीक होकर अपनी ड्यूटी पर लौट रहे हैं. इस साल पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों में से 767 इस महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं दिल्ली में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. दिल्ली में अब तक 60,000 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड बूस्टर डोज दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें