Delhi Corona News: दिल्ली में दैनिक कोविड मामलों में गिरावट के बीच पिछले 14 दिनों में होम आइसोलेशन (Home Isolation In Delhi) में रह रहे मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होकर 2361 रह गई है. यह गिरावट करीब 80 प्रतिशत है . आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. एक फरवरी को होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 12 हजार 312 थी.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 14 फरवरी को कम होकर 16 हजार 154 पर आ गई, जो 1 फरवरी को 37 हजार 116 थी. 14 फरवरी को होम आइसोलेशन के मामलों की संख्या 2361 थी. बीते दो सप्ताह में ऐसे मामलों की संख्या में 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या रिकॉर्ड 28 हजार 867 पर पहुंच गई थी, जिसके बाद से मामलों की संख्या में गिरावट आई है.
जनवरी में 750 लोगों की कोविड से मौत
दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी के बाद से सबसे अधिक थी. इसके बाद दस दिन के अंदर संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 10 हजार के आंकड़े से कम हो गई थी.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जनवरी के महीने में दिल्ली में कुल मिलाकर 750 से अधिक मौतें हुईं. एक दिन में दर्ज की गई मौतों की संख्या में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है.
ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते बढ़े मामले
दिल्ली में 23 जनवरी को संक्रमण के 9197 मामले दर्ज किये गए थे और संक्रमण की दर 13.32 प्रतिशत रही थी. इसके अलावा संक्रमण से 34 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 14 फरवरी को संक्रमण 586 मामले सामने आए और संक्रमण की दर 1.37 प्रतिशत रही जबकि चार रोगियों की मौत हुई.
महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोविड के मामलों में वृद्धि, वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण हुई थी, जो अत्यधिक संक्रामक है.
UP Election 2022: पहले और दूसरे चरण को लेकर अखिलेश यादव का नया दावा, BJP पर लगाया गंभीर आरोप