Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना नियमों को लेकर प्रशासन सख्त, एक दिन में वसूला इतने करोड़ का चालान
दिल्ली सरकार के मुताबिक कल यानि 11 जनवरी को भी कोरोना नियमों में लापरवाही बरतने के मामले में 63 एफआईआर दर्ज की गईं. वहीं 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया.
![Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना नियमों को लेकर प्रशासन सख्त, एक दिन में वसूला इतने करोड़ का चालान Delhi Corona News: Administration strict regarding Corona rules in Delhi, challan of so many crores recovered in one day Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना नियमों को लेकर प्रशासन सख्त, एक दिन में वसूला इतने करोड़ का चालान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/72bffdc0554eecd4440d061a8621da84_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना नियमों को लेकर प्रशासन सख्त बरत रहा है. वहीं पिछले कुछ दिनों में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 500 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हुईं है साथ ही करोड़ों रुपये का चालान अब तक लोगों से वसूला जा चुका है.
कल वसूला गया 1.10 करोड़ का चालान
दिल्ली सरकार के मुताबिक कल यानि 11 जनवरी को भी कोरोना नियमों में लापरवाही बरतने के मामले में 63 एफआईआर दर्ज की गईं. वहीं 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना तेजी से फैल रहा है बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं.
लापरवाही में पूर्वी दिल्ली सबसे आगे
दिल्ली सरकार की मानें तो कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पूर्वी दिल्ली का इलाका सबसे आगे है, जबकि नई दिल्ली में कोरोना के नियम तोड़ने के मामले कम ही दिखाई दिए हैं.
आंकड़ों के अनुसार, मास्क लगाने के नियम का उल्लंघन करने पर सबसे ज्यादा 780 चालान दक्षिण पूर्वी दिल्ली में किए गए हैं. इसके बाद पूर्वी दिल्ली में 730, उत्तर दिल्ली में 583, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 559 चालान मास्क नहीं लगाने पर किए गए है. इस नियम को तोड़ने पर सबसे कम 156 चालान नई दिल्ली जिले में किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)