Delhi Booster Dose : दिल्ली में सोमवार को 18,669 लोगों को 'बूस्टर' डोज दी गई, जिनमें 2,900 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. ‘कोविन’ ऐप के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 60 और उससे अधिक आयु वर्ग के कम से कम 6,439 लोगों को, जबकि 9,252 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीके की तीसरी खुराक दी गई.


दिल्ली में 2.55 लोगों को दिए जा चुके हैं कोरोना रोधी टीके
इसके मुताबिक, दिल्ली में 15-17 वर्ष आयु वर्ग के 5.6 लाख से अधिक लाभार्थियों को अब तक टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जिसमें सोमवार को दी गई 48,000 से अधिक खुराक शामिल हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक दिल्ली में कोविड-रोधी टीके की 2.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.


 







दिल्ली में घट रहे हैं कोरोना के केस
देश में रोजाना ढाई लाख से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अच्छी बात ये है कि दिल्ली में कोरोना केस घटे हैं लेकिन कई राज्यों में वायरस का प्रकोप बढ़ा भी है. दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 12,527 नए मामले दर्ज किए गए, जो रविवार के 18,286 मामलों की तुलना में 31 फीसदी कम है. पिछले दिन 28 लोगों की तुलना में चार कम, 24 मौतें हुई.


संक्रमण दर रही 27.99 प्रतिशत
इस बीच, दिल्ली की संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत है, जो रविवार को 27.87 प्रतिशत से मामूली ज्यादा है. एक्टिव कोविड मामलों में भी 89,819 मामलों से लगभग 6,000 मामलों की गिरावट के साथ 83,982 मामले दर्ज किए गए. कोविड से उबरने की दर 93.65 प्रतिशत है. दिल्ली में एक्टिव कोविड मामलों की दर 4.87 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें-


Delhi: गणतंत्र दिवस समारोह से पहले बढ़ी राजपथ की सुरक्षा, 300 सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर, हर चेहरे की होगी पहचान


UP Election 2022: दिल्ली में आज दूसरे दिन यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन