Arvind Kejriwal Meeting on Corona: दिल्ली में तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन और कोरोना के साधारण मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सीएम केजरीवाल कल बैठक करेंगे. सीएम केजरीवालकोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. माना जा रहा है कि इसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
ऑक्सीजन, बेड समेत इनकी होगी समीक्षा
दिल्ली में गुरुवार को होने वाली ये बैठक सुबह 11 बजे सचिवालय में आयोजित होगी. इस बैठक में सम्बंधित मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे. इसमें अस्पताल बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा की जाएगी.
24 घंटे में आए 125 नए मामले
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो राजधानी में कोविड-19 के 125 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में ये पिछले छह महीनों में एक दिन में रिपोर्ट किया गया सबसे ज्यादा केस है. इसी साल 22 जून को 134 केस सामने आए थे. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में ताजा आंकड़ों की जानकारी मिली है.
इतने मरीज हुए ठीक
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 58 लोग डिस्चार्ज हुए हैं यानी वे इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं इस वायरस की वजह से किसी भी मरीज की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है. नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 624 हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की बीते 5 महीने में सबसे ज्यादा है. 16 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हो गए हैं. 16 जुलाई को एक्टिव केस का आंकड़ा 657 था.
ये भी पढ़ें
Delhi Covid-19 News: जानिए क्या है कोरोना वेरिएंट का R0 फैक्टर? ओमिक्रोन के खतरे बीच एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह