Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर राहतभरी खबर है. दरअसल पिछले चार दिन में कोरोना के मामले घटकर आधे हो गए हैं. साल की शुरुआत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे लेकिन अब कोविड के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जो कि अच्छे संकेत हैं.


50 फीसदी तक घटे मामले
इस साल दिल्ली में कोरोना के कुल 2,74,286 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, वहीं अब तक 1,94,434 मरीज इस बीमारी को मात भी दे चुके हैं. पिछले चार दिन में कोरोना के मामलों में 50 फीसदी तक घट गए हैं. कल यहां 12,527 मामले आए थे. इससे पहले भी दिल्ली में 20 हजार से कम कोरोना के मामले आए थे.


अस्पतालों में आ रहे इतने मरीज
कोरोना की कम होती रफ्तार को लेकर दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार का कहना है, "यह एक बहुत बड़ी गुड न्यूज है, लेकिन पूरी जनवरी हम सबको अलर्ट रहना है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का बहुत ख्याल रखना है, ताकि जो नंबर कम हो रहे हैं वह ऐसे ही कम होते रहे. हॉस्पिटल में पहले जहां 40-50 मरीज रोज आ रहे थे, तो उनका भी नंबर घट के 10-12 हो गया है." 


ये भी पढ़ें


Corona: दिल्ली को मिल रही कोरोना से राहत, अब तक लगाई जा चुकी है 2 करोड़ 95 लाख वैक्सीन की डोज


Delhi: कोविड ड्यूटी के दौरान 8 नर्सों की हुई थी मौत, परिवार को नहीं मिला अभी तक मुआवजा, हड़ताल की दी चेतावनी