Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अब लोगों को बूस्टर डोज की जरूरत है. ऐसे में दिल्ली सरकार अब बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर ही कोरोना का बूस्टर डोज देगी. अधिकारियों के मुताबिक अगर कोई 60 साल से ज्यादा की उम्र का व्यक्ति और दिव्यांग तीसरे टीके का पात्र है और बूस्टर डोज नहीं लगवाने सेंटर पर नहीं आ सकता है तो उन्हें घर पर जाकर ही तीसरा टीका लगाया जाएगा.
घर पर ही लगेगा बूस्टर डोज
एक अधिकारी ने बताया कि यह संभावना नहीं है कि ऐसे कई व्यक्ति होंगे जिन्होंने अपनी दूसरी खुराक के नौ महीने पहले ही ले ली हो. कोई भी बिस्तर पर पड़े 60 से अधिक व्यक्ति, जो अपनी बीमारी या दिव्यांगता के कारण अपने चिकित्सक द्वारा एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं, उन्हें घर पर जाकर उन्हें कोरोना का बूस्टर डोज लगवाया जाएगा.
पिछले साल भी घर पर ही दी थी डोज
अधिकारी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने पिछले साल ही वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए घर पर टीकाकरण शुरू किया था. वहीं अब एक बार फिर 60 साल से ज्यादा की उम्र वाले व्यक्तियों और दिव्यांगों को घर पर कोविड 19 बूस्टर डोज दी जाएगी.
ये भी पढ़ें