Delhi Corona News: बढ़ते कोरोना मामलों के बाद भी केजरीवाल ने क्यों कहा चिंता की कोई बात नहीं? जानिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा, दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहें पर चिंता करने की जरुरत नहीं है. कोरोना के तीसरी लहर में मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ रहा है.
![Delhi Corona News: बढ़ते कोरोना मामलों के बाद भी केजरीवाल ने क्यों कहा चिंता की कोई बात नहीं? जानिए Delhi Corona News Even after rising corona cases Chief Minister Arvind Kejriwal said nothing to worry Delhi Corona News: बढ़ते कोरोना मामलों के बाद भी केजरीवाल ने क्यों कहा चिंता की कोई बात नहीं? जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/52b3116e50e41954a53ae1cd608c7ae2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गढ़ बना हुआ है. जिसको बाद कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि, "राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर और मृत्यु दर कम है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को जिम्मेदाराना व्यवहार करने को कहा
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को सार्थक ढंग से रोकने को लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों को जिम्मेदाराना व्यवहार करने को कहा. साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार ने सभी तैयारियां की हैं और अस्पताल में पर्याप्त बिस्तर (बेड) हैं. वहीं केजरीवाल ने मीडिया से कहा, ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर और मृत्यु दर कम है. हमने सभी तैयारियां की हैं और अस्पतालों में बिस्तर की कमी नहीं है.’’
दिल्ली में गुरूवार को दर्ज कोरोना के यह आंकड़े
गुरुवार को यहां संक्रमण के 28867 नए मामले दर्ज गिए गए. ये दिल्ली में किसी भी एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं, इससे पहले सबसे 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28395 केस आए थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 31 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना से अब तक 25 हजार 271 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल यहां सक्रिय मामलों की संख्या 94 हजार 160 है. इनमें से 2369 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं. जिनमें से 628 मरीज आईसीयू में हैं. वहीं 98 मरीज वेटिंलेटर पर हैं. कुल 768 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. शहर में संक्रमण दर बढ़कर 29.21 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)