Corona Warriors News: कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी पर मुस्तैद सफाई-कर्मचारी कमलेश (Kamlesh) के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी गई. लोगों की सेवा करते हुए कमलेश स्वयं संक्रमित हो गई और अपनी जान गंवा दी थी. कमलेश लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में काम करती थीं.


शुक्रवार को दिल्ली सरकार द्वारा उनके परिवार को यह सम्मान राशि दी गई. दिल्ली में अभी तक 30 कोरोना योद्धाओं के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी गई है. कोरोना योद्धा कमलेश के इस बलिदान के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया( Manish Sisodia) ने दिवंगत के घर जाकर उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा. सिसोदिया ने कहा कि देश इन वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम करता है.


कोरोना महामारी मानवता के लिए भयानक संकट: उपमुख्यमंत्री 


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी मानवता के लिए एक भयानक संकट था. इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था, लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया. डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया. कई कोरोना योद्धा लोगों की सेवा करते हुए शहीद हो गए.


कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ है सरकार: सिसोदिया 


सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. दिल्ली सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम करती है. बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धा के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया जरूर मिलेगा. उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करते हुए संक्रमित होकर जान गंवाने वाले 30 कोरोना योद्धाओं के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि सौंप चुकी है.


यह भी पढ़े-


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में 'लू' की लहर से नहीं मिलेगी अभी राहत, इस दिन से हो सकती है बारिश, प्रदूषण बढ़ा


Delhi: UN के मंच पर आतिशी ने पेश किया 'दिल्ली मॉडल',अरविंद केजरीवाल ने की जमकर तारीफ