Delhi Omicron News : मंगलवार को दिल्ली में छह दिसंबर को मिला पहल ओमिक्रोन संक्रमित ठीक होकर वापस घर चला गया है. ये जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली अभी तक छह ओमिक्रोन वेरिएंट से पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से एक ठीक होकर घर जा चुका है. ओमिक्रोन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं, सभी मामले स्टेबल हैं, स्थिति नियंत्रण में है. नए पाए गए सभी संक्रमितों को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

छह दिसंबर को मिला था पहला संक्रमित
पिछले रविवार यानि छह दिसंबर को दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मरीज पाया गया था. ओमिक्रोन संक्रमित 37 साल का वो व्यक्ति रांची का रहने वाला था. उसे वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. वो तंजानिया से दोहा होते हुए कतर एयरलाइंस के विमान से भारत दो दिसंबर को आया था. वहीं छह दिसंबर को जीनोंम सीक्वेंसिंग सैंपल की आई रिपोर्ट में बताया गया कि ये ओमिक्रोन संक्रमित है. ऐसे में ये व्यक्ति दिल्ली में पाया गया ओमिक्रोन का पहला मरीज था. 




देश में अब तक कुल 53 ओमिक्रोन संक्रमित
देश में अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमितों की कुल 53 हो गई है. सबसे ज्यादा ओमिक्रोन संक्रमित महाराष्ट्र में 20 है. इसके अलावा राजस्थान में 17, दिल्ली में छह, गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, केरल में एक और आंध्र प्रदेश में एक ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को दोपहर एक बजे से पहले राजस्थान में आठ और दिल्ली में चार नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Delhi Omicron Case : दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मरीज मिला, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका से लौटा था शख्स


Delhi News: दिल्ली में Omicron का पहला मामला आया, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- विदेश से आए 27 लोगों को टेस्ट हुआ, 17 पॉजिटिव