Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यहां वीकेंड कर्फ्यू का लाभ मिलता दिख रहा है, जिसकी वजह से पिछले चार दिन में शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को भरोसा दिलाया कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.


वैक्सीनेशन को एक साल पूरा
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में टीकाकरण मुहिम ने सोमवार को एक साल पूरा कर लिया और अब तक 2.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. उन्होंने एक बयान में बताया कि अगर लोगों में संक्रमण के लक्षण हैं, तो उन्हें टेस्ट कराने के लिए किसी डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता नहीं है.


आज आए इतने मामले
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया दिल्ली में 14 जनवरी को 24,383, 15 जनवरी को 20,178 और 17 जनवरी को 18,286 मामले सामने आए. उन्होंने कहा, "वीकेंड कर्फ्यू ने मामलों के कम होने में अहम भूमिका निभाई है. भले ही दिल्ली में मामलों की संख्या कम होने के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन सरकार कोविड-19 मामलों पर अब भी बारीकी से नजर रख रही है."


'नहीं लगेगा लॉकडाउन'
उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में कोई लॉकडाउन लागू नहीं किया गया है और प्रवासी श्रमिकों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है." स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 12,527 नए मामले सामने आए. वहीं इस बीमारी के चलते 24 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत रही.


फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स को दी बधाई
इससे पहले, जैन ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली में रविवार को संक्रमण के जितने मामले सामने आए थे, उसके मुकाबले सोमवार को कम से कम 4,000-5,000 मामले कम आने की संभावना है. उन्होंने टीकाकरण मुहिम का एक साल पूरा होने पर हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बधाई दी और कहा कि दिल्ली सरकार के पास टीकों की पर्याप्त आपूर्ति है.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में आए 12527 नए केस


Delhi Corona Vaccination: कोरोना टीकाकरण अभियान को एक साल पूरा, जानें दिल्ली में अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन?