Delhi Corona News: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले रोजाना 20 हजार दर्ज किए जा रहे हैं और पॉजिटिविटी दर भी करीब 25 फीसद है. बावजूद इसके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होनेवालों की संख्या स्थिर है और जल्द ही कमी आ सकती है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में दाखिले की संख्या का ना बढ़ना अच्छा संकेत है. जैन ने कहा, "कल सिर्फ 2,209 बेड भरे थे और 12,400 बेड फ्री थे. करीब छह गुना बेड खाली हैं. ये ऐसे समय है जब हमने 15,000 बेड तैयार रखा है और 37,000 बेड की तैयारी में हैं."


कोरोना के मामले कम होने पर पाबंदियों में मिलेगी ढील


उन्होंने आगे बताया, "ऐसा लगता है कि कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में कमी आएगी और जब मामले कम होने लगेंगे तो पाबंदियों में ढील दी जाएगी." जैन का कहना है कि अस्पताल में भर्ती और मौत दूसरी बीमारियों की वजह से हो रही है और कोविड-19 का पता चलना सिर्फ आकस्मिक है. उन्होंने मिसाल देते हुए बताया कि एक 24 वर्षीय शख्स ने खुदकुशी का प्रयास किया. ये शख्स कोरोना से संक्रमित पाया गया.


उसकी मौत हो गई और मौत को कोविड-19 के आंकड़ों में शामिल कर लिया गया. उसी तरह, सड़क दुर्घटना के कारण सिर में चोट लगने का मामला था. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल लोक नायक (Lok Nayak) में मंगलवार को आईसीयू में 36 मरीज भर्ती थे, 30 की भर्ती दूसरी गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर या किडनी के कारण थी. मंगलवार को कोरोना के 21,500 मामले दर्ज किए गए और पॉजिटिविटी दर 25.65 फीसद हो गई. 


Covid-19 In Mumbai: महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य का दावा, मुंबई में तीसरी लहर जल्द होगी खत्म


UP Election 2022: यूपी में कम से कम 50 सीटों पर शिवसेना लड़ेगी चुनाव, संजय राउत बोले- यूपी में परिवर्तन की लहर