Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के मामलों में हर रोज इजाफा हो रहा है. वहीं आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में भले ही कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हों लेकिन अस्पतालों में कोरोना के नए मरीज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की भर्ती स्थिर है. 


'अस्पताल में नहीं आ रहे नए मरीज'
दिल्ली में सत्येंद्र जैन ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले चार दिनों में अस्पताल में कोरोना के नए मरीज नहीं आए हैं. मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में मरीजों के भर्ती की दर उसी अनुपात में नहीं बढ़ी है. हॉस्पिटल में अभी भी उतने ही मरीज हैं जितने 10, 000 केस आने पर आ रहे थे. जैन ने बताया कि यहां बेड ऑक्युपेसी 15 फीसदी है.


'दिल्ली में थम गई लहर'
सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि अस्पतालों में नए मरीज नहीं आना इस बात का संकेत है कि दिल्ली में लहर थम गई है. उन्होंने उम्मीद की है कि दिल्ली में रोज आने वाले कोरोना के नए मामलों में जल्द ही गिरावट देखी जा सकती है. 


आज आ सकते हैं 27500 मामले
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि, “आज दिल्ली में कोविड-19 के 27 हजार 500 मामले सामने आएंगे. पिछले 4 दिनों में कोरोना मरीजों के अस्पातल में भर्ती होने की दर स्थिर है जो एक अच्छा संकेत है. बेड पर भर्ती होने की दर 15फीसदी है. हमारी लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है.”


ये भी पढ़ें


Delhi Covid-19: दिल्ली में आज आएंगे 27500 मामले, लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान


Delhi University Recruitment 2021-22: डीयू के राम लाल आनंद कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर चल रही हैं भर्तियां, अंतिम तारीख है पास जल्द करें अप्लाई