(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Corona News: 'विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि दिल्ली में इस लहर के दौरान...', स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या कहा?
सत्येंद्र जैन ने संवाददाताओं से कहा, एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी थी कि दिल्ली में इस लहर के दौरान रोजाना एक लाख मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन वो खतरा टल गया है.
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके मद्देनजर अब यहां में पचास फीसदी क्षमता के साथ निजी दफ्तर खोलने की इजाजत भी मिल चुकी हैं. इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना के मौजूदा हालात पर जानकारी दी है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से होने वाला खतरा कम हो गया है और स्थिति 'पूरी तरह नियंत्रण में' है.
आज आ सकते हैं इतने केस
जैन ने आगे कहा कि एक दिन पहले दिल्ली में जान गंवाने वाले 43 लोगों में से केवल तीन की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना वायरस संक्रमण था. दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 10,500 मामले सामने आने का अनुमान है, जबकि संक्रमण दर 17 से 18 फीसद रह सकती है.
की थी कर्फ्यू हटाने की सिफारिश
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालात काबू में हैं और सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने और दुकानों के ऑड-ईवन में खोलने के नियम को वापस लेने की सिफारिश के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा था. हालांकि अभी इस पर अभी मंजूरी नहीं मिल पाई है.
एक्सपर्ट्स ने दी थी चेतावनी
सत्येंद्र जैन ने संवाददाताओं से कहा, 'एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी थी कि दिल्ली में इस लहर के दौरान रोजाना एक लाख मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन वो खतरा टल गया है. हम तीन-चार दिन के भीतर और अधिक प्रतिबंधों को हटाने के बारे में फैसला करेंगे.'
दैनिक मामलों में आ रही गिरावट
जैन ने कहा कि दिल्ली में महामारी की तीसरी लहर अपने चरम पहुंचकर वापस लौट रही है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रोजाना करीब 28 हजार मामले सामने आ रहे थे, अब दैनिक मामलों की संख्या और संक्रमण दर में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें