Corona Cases In National Capital: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 91 नए केस मिले. वहीं कोरोना से कोई मौत नहीं रिपोर्ट की गई. बता दें कि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.2 प्रतिशत हो गया, जोकि 5 महीने में सबसे अधिक है. ज्ञात हो कि इससे पहले रविवार को दिल्ली में 107 केस मिले थे, जो 25 जून के बाद सबसे ज्यादा था. आंकड़ों के अनुसार रविवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई थी, वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.17 प्रतिशत था. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कुल 46193 टेस्ट किए गए थे जिनमें 43971 RT-PCR टेस्ट शामिल थे. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 531 एक्टिव केस हैं, साथ ही 163 कंटेनमेंट ज़ोन हैं. 


बतातें चलें देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के भी मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के दो और मामले सामने आए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. फिलहाल इन 24 मरीजों में से 12 को छुट्टी दे दी गई है और 12 का इलाज चल रहा है. ज्ञात हो कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 12 राज्यों में 168 केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.


लापरवाही पड़ सकती है भारी


एक तरफ ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए जहां आगामी कुछ दिनों को सरकार काफी जोखिम भरा मान रही है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में लापरवाह बनी भीड़ ओमिक्रॉन के लिए सुपर स्प्रैडर बन सकती है. हालात कुछ ऐसे हैं कि भीड़ वाली जगहों पर लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं और न ही मास्क को लेकर ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं. ऐसे में सरकार को इस लापरवाही को लेकर तुरंत कोई कदम उठाना होगा, ताकि तीसरी लहर के संभावित खतरे को कम किया जा सके.


यह भी पढ़ें-


Delhi-NCR weather and pollution report: शीत लहर से दिल्ली-एनसीआर में आज भी छूटेगी कंपकंपी, पारा पहुंचा 3 डिग्री के पास तो प्रदूषण का भी बिगड़ा हाल, AQI 349


Delhi School News: दिल्ली में खुले 6वीं से 12वीं तक के कुछ स्कूल, कुछ ने किया जनवरी में स्कूल खोलने का फैसला