Delhi Corona Guidelines: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक 25 फरवरी को होगी. मामलों में गिरावट के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि आगामी बैठक में दिल्ली में और प्रतिबंधों पर छूट को लेकर फैसला किया जा सकता है.
बता दें दिल्ली में फिलहाल नाइट कर्फ्यू लागू है और मॉल रात 8 बजे के बाद नहीं खोले जा सकते हैं. DDMA ने 4 फरवरी को मॉल को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी थी. बीते दिनों कारोबारियों के समूह ने सीएम अरविंद केजरीवाल को इस बाबत चिट्ठी भी लिखी थी.
बीते दिनों दिल्ली सरकार ने कोरोना के मामले कम होने के बाद सरकारी कर्मचारियों की रद्द की गई छुट्टियों को बहाल करने का निर्णय लिया था. वहीं DDMA ने सिनेप्लेक्स और रेस्तरां में भी 50% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी थी.
दिल्ली में क्या है कोरोना का हाल?
अगर दिल्ली में कोरोना के मौजूदा हालात की बात करें तो यहां सोमवार को संक्रमण के 360 नए मामले आए और चार मरीजों की मौत हो गई. सोमवार को ही दिल्ली में 28 दिसंबर, 2021 के बाद पहली बार संक्रमण दर घटकर 1% से कम हो गई.
3 करोड़ से अधिक टीकों की खुराक दी गई
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 706 रोगी ठीक हुए. बताया गया कि दिल्ली में कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18 लाख 56 हजार 517 हो गई है, जबकि 26 हजार 105 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आए थे.
दिल्ली में अब तक टीकों की 3 करोड़ 10 लाख 1 हजार 213 खुराक लगाई जा चुकी है जिसमें 1 करोड़ 72 लाख 42 हजार 784 पहली और 1 करोड़ 33 लाख 72 हजार 411 दूसरी खुराक है.
यह भी पढ़ें: