Delhi Corona Restrictions: दिल्ली में कोरोना के कम होते केस के बीच पाबंदियों में मिलेगी छूट? जानें- सरकार के अधिकारियों ने क्या कहा
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 11,684 नए मरीज मिले हैं. वहीं 38 की मौत हो गई. पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है और अब 22.47 प्रतिशत है, जबकि एक्टिव केस 78,112 रह गए हैं. 5वें दिन केस में कमी आई है.
Delhi Corona Restrictions Update: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं. मंगलवार को कोरोना के 11,684 नए मरीज मिले हैं. वहीं 38 की मौत हो गई. पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है और अब 22.47 प्रतिशत है, जबकि एक्टिव केस 78,112 रह गए हैं. इस तरह दिल्ली में लगातार 5वें दिन कोरोना के केस में कमी आई है. दिल्ली में 13 जनवरी को 28,867, 14 जनवरी को 24,343, 15 जनवरी को 20,718, 16 जनवरी को 18,286 मामले और 17 जनवरी को 12,527 मामले दर्ज किए गए थे.
दिल्ली में कोरोना केस में कमी आने के बाद ये सवाल उठने लगा है कि क्या पाबंदियों में कुछ छूट दी जाएगी. इस बीच दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक कोरोना के मामले कम होने के बाद भी अभी पाबंदियों में कोई छूट नहीं दी जाएगी. उनका कहना है कि मामले जरूर कम हुए हैं, लेकिन इस सप्ताह कोई छूट नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू में भी इस सप्ताह जारी रहेगी. इसके बाद सभी स्थितियों का आकलन करने के बाद अगले हफ्ते के लिए फैसला लिया जाएगा.
डीडीएमए की बैठक में होगा फैसला
गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि अगर कोरोना के केस 15 हजार से नीचे आ जाते हैं तो वीकेंड कर्फ्यू को हटाया जा सकता है. वहीं डीडीएमए के एक अधिकारी को कहना है कि इस सप्ताह सभी स्थितियों पर नजर रखते हुए विश्लेषण किया जाएगा और बैठक में पाबंदियों को हटाने पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कहना है कि कोरोना केस से जुड़े सभी पहलुओं को देखा जा रहा है और उसकी रिपोर्ट डीडीएमए को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर फैसला लिया जाएगा.
टेस्टिंग बढ़ान के निर्देश
दूसरी तरफ कोरोना की गाइडलाइंस की वजह से टेस्टिंग में कमी आई है, जिसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं नई दिल्ली ट्रेड एसोसिएशन ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लेटर लिख वीकेंड पर भी दुकानों को 8 बजे तक ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति मांगी है, क्योंकि व्यापार बहुत प्रभावित हो रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार भी पाबंदियों को कम करने के पक्ष में है ताकि लोगों के रोजगार पर इन पाबंदियों का असर कम हो.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: ऑड-ईवन के अनुसार दुकान खोलने के नियम के खिलाफ सदर बाजार के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन