Corona Test kit: घर बैठे कर रहे हैं कोरोना टेस्ट तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानिए कैसे करें टेस्ट किट का इस्तेमाल
किट एक ओर जहां काफी फायदेमंद साबित हो रही है वहीं इसको सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करने पर ये नुकसानदायक भी साबित हो सकती है.
Covid Test With Test kit: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और कोरोना के मामलों ने अब सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है. इन बढ़ते मामलों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने सेल्फ टेस्ट को वर्तमान स्थिति में बेहतर बताया है. सेल्फ टेस्ट के जरिए आप अपने घर पर आसानी से पता कर सकते हैं कि आप कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह किट कोरोना के 65 से 70% तक सही नतीजे देती है. यह किट एक ओर जहां काफी फायदेमंद साबित हो रही है वहीं इसको सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करने पर ये नुकसानदायक भी साबित हो सकती है.
कैसे करे किट का इस्तेमाल
किट के इस्तेमाल को लेकर मैक्स के डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट मनोज कुमार ने बताया कि इस किट को इस्तेमाल करते वक्त आपको काफी सावधानी रखने की जरूरत है. आप अपने घर के आस-पास किसी भी मेडिकल स्टोर से यह किट खरीद सकते हैं. डॉ मनोज के अनुसार यह किट 65 से 70% सही आकलन करती है. उन्होंने बताया कि किट को इस्तेमाल करते वक्त तीन चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए.
सही तरीके से नसल स्वैब
डॉ मनोज ने बताया कि अक्सर लोग नसल स्वैब लेते वक्त लापरवाही पर देते हैं. टेस्ट करते वक्त आपको नसल स्वैब अच्छे से लेना चाहिए और इसके लिए स्वैब को नाक में 5 बार पूरी तरह से घूमना चाहिए, फिर टेस्ट करना चाहिए. अगर आप ठीक से स्वैब नहीं लेंगे तो हो सकता है किट में कोरोना डिटेक्ट ना हो.
डिस्पो करते वक्त रखें खास ध्यान
टेस्ट किट का इस्तेमाल कर लेने के बाद चाहे उसका नतीजा पॉजिटिव हो या नेगेटिव हो, उसको डिस्पोज अच्छे से करना चाहिए. सबसे पहले स्वैब को बफर ट्यूब में डालना चाहिए और किट में जितनी भी चीजें दी गई थीं उसको बायोहजार्ड डिस्पोजेबल बैग के अंदर रखकर सील करके ही डिस्पो करना चाहिए नहीं तो इससे दूसरों को संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा.
भूल कर भी ना करें ये गलती
किट का इस्तेमाल करते वक्त बिल्कुल भी हड़बड़ी ना करें. अगर आपको कोरोना के लक्षण हैं और फिर भी आपका टेस्ट नेगेटिव आता है तो आप उसको पूरा सच न माने क्योंकि कई बार किट में कोरोना डिटेक्ट नहीं हो पाता है. ऐसे में लक्षण होने के बाद भी अगर आपका टेस्ट नेगेटिव आया है तो आप फौरन अपना आरटी पीसीआर टेस्ट जरूर करवाएं. इससे आप दूसरों को संक्रमित नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें:
Corona in Mumbai Police: पुलिसफोर्स पर कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 146 नए कोविड पॉजिटिव