Delhi Covid-19 Update: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,114 नये मामले सामने आये और महामारी (Epidemic) से 12 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा मंगलवार को साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. हालांकि एक दिन में 2,079 लोगों ने इस बीमारी (Disease) को मात दी है. बीते दिन के मुकाबले यहां मामलों में कमी देखी गई है.
संक्रमण दर में आ रही गिरावट
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार संक्रमण दर गिरकर 2.28 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,46,198 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,010 पर पहुंच गई. इसके अनुसार एक दिन पहले की गई कोविड-19 जांच की संख्या 48,792 है. गत 13 जनवरी को मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है.
सोमवार को मिले थे इतने मामले
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,151 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही 15 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई थी. जबकि संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 2.62 फीसदी थी. दिल्ली के साथ साथ देश में भी कोरोना की तीसरी लहर लगातार कमजोर पड़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में देश में 70 हजार से भी कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर कुल 4 करोड़, 23 लाख, से अधिक हो गया है. दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 48,792 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 37,456 आरटी पीसीआर और 11,336 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 25,875 हो गई है.
यह भी पढ़ें-
Delhi Rain: दिल्ली में बरसात ने बढ़ाई ठंडक, कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, NCR में यहां बारिश के आसार