Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,151 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 2.62 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
लगभग 26 हजार लोग कोरोना से गंवा चुके हैं जांन
इसके मुताबिक, नये मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,45,084 तक पहुंच गई और अब तक 25,998 मरीज इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 1,410 मामले सामने आए और 14 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 2.45 फीसदी रही थी.
राज्य में हैं 7,885 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 15,416 बिस्तर उपलब्ध हैं, जिनमें से 936 पर मरीज हैं. इसके मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 7,885 मरीज उपचाराधीन हैं.
378 मरीज हैं आईसीयू
दिल्ली में फिलहाल 5,715 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जिनमें से 875 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इन मरीजों में से 378 कोविड मरीज आईसीयू में हैं जबकि 328 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
वैक्सीनेशन हुआ तेज
वहीं दिल्ली में बच्चों का वैक्सीनेशन भी जोरों पर है. डेटा के अनुसार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 95 प्रतिशत छात्रों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. यही नहीं अगर कुल छात्रों की बात की जाए तो करीब 40 हजार छात्र पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं.
यह भी पढ़ें-
Delhi News: स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत खास ऑफर पर फ्लैट दे रहा DDA, बढ़ाई गई आवेदन करने की तारीख