Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नये मामले सामने आये और महामारी से 14 और मरीजों की मौत हो गई. जबकि संक्रमण दर गिरकर 2.45 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

मामलों में आ रही है कमी
विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,43,933 पर पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या 25,983 हो गई. बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले की गई कोविड-19 जांच की संख्या 57,549 थी. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 1,604 मामले दर्ज किये गये थे, जबकि 17 और मरीजों की मौत हुई थी. गत 13 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है.

 देश में हो चुकी है पांच लाख से अधिक लोगों की मौत
देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 21 लाख 88 हजार से ज्यादा हो गई है. देश में वर्तमान में 12 लाख 25 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव मामले हैं. वहीं अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल इस दौरान 4 करोड़ 4 लाख 61 हजार से ज्यादा मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.

एक करोड़ से अधिक लोगों लग चुके है दोनो खुराक
आपको बता दें कि दिल्ली में 1.25 करोड़ व्यस्क आबादी दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुकी है. इनके अलावा 9.17 लाख किशोर भी पहली खुराक ले चुके हैं. इसी तरह 3.15 लाख लोगों को अब तक एहतियाती खुराक भी दी गई है.


यह भी पढ़ें-


School Reopening From Today: दिल्ली, बिहार और यूपी में आज से खुल रहे हैं स्कूल और कॉलेज, जानें घटते कोरोना केसेस के बीच और किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल


Delhi-NCR Weekly Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे का पहरा, जानें- इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम