Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 10 नए मामले, एक की मौत, हवाई अड्डे पर विशेष निगरानी जारी
चीन में इस समय BF.7 वेरिएंट कहर बरपा रहा है. इसके बाद एक बार फिर कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी अलर्ट मोड में नजर आ रहे है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिल्ली में कोरोना के लिए पांच मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत हो गई थी.
दिल्ली में कोविड-19 के मामले हुए 2,007,112
स्वास्थ्य विभाग के गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार अब राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,007,112 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,521 हो गई है. एक दिन पहले ही कुल 2,421 नमूनों की जांच की गई है. समर्पित कोविड-19 अस्पतालों में 15 बिस्तर भरे हुए हैं, जबकि 18 मरीज घर पर ही कोरनटाइन है. राष्ट्रीय राजधानी में 32 कोरोना के मामले ऐसे ही जिनका इलाज चल रहा है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी के निर्देश
वही आपको बता दें कि चीन,जापान और अमेरिका में कोराना की वजह से एक बार फिर दहशत फैली हुई है. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट मोड में आ गया है. मंत्रालय द्वारा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशों से रोजाना हजारों लोग भारत आते है ऐसे में एयरपोर्ट पर यात्रियों की रेंडम जांच, बूस्टर डोज अनिवार्यता पर नजर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है. साथ ही लोगों से भी बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपील की जा रही है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मे भी एक बैठक बुलाई और अधिकारियों को कोरोना को लेकर केंद्र सरकार से मिले दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दिल्ली में उपलब्ध ऑक्सीजन, बेड समेत अन्य उपकरणों की जानकारी ली और आगे उनकी अच्छे से व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली में आज और बढ़ेगी ठिठुरन, ठंड और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी