Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फुल स्पीड पकड़ चुकी है. इसी के साथ राजधानी में नए वेरिएंट ओमिक्रोन का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इन सबके बीच लोगों को कोविड-नियमों का पालन करवाने के लिए दिन रात सड़कों पर मुस्तैद दिल्ली पुलिस पर भी कोरोना की काली नजर पड़ गई है. जी हां बता दें कि दिल्ली पुलिस के 1 हजार पीआरओ और एडिशनल कमीश्नर सहित कई पुलिसकर्मियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है.
दिल्ली पुलिस के 1000 कर्मी कोरोना संक्रमित
दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस विभाग के 1 हजार कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी क्वारंटीन में है.
आज डीडीएमए की समीक्षा बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वहीं बता दें कि दिल्ली में कोरोना से गंभीर होते हालात को लेकर आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में रेस्टोरेंट की डाइन-इन सर्विस बंद की जा सकती है, वहीं इस दौरान टेक अवे और होम डिलवरी को अनुमति जारी रह सकती है. इसके साथ ही बैठक के दौरान ये भी चर्चा की गई कि अगर आपातकालीन स्थिति होती है तो राजधानी में डॉक्टर्स, छात्र, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ और हेल्थ केयर वॉलिंटियर से लेकर ऑक्सीजन और मेडिसन की क्या तैयारी है. इतना ही नहीं पूरे एनसीआर में वीकेंड कर्फ्यू लागू किए जाने को लेकर भी बैठक के दौरान चर्चा हुई.
रविवार को दिल्ली में आए 22 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले
गौरतलब है कि रविवार शाम दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 हजार 751 नए कोरोना केस सामने आए थे जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है. वहीं दिल्ली में इस दौरान कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की जान भी चली गई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा अब 25 हजार 160 तक जा पहुंचा है.ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
Corona in Delhi: कोरोना ने ढाया दिल्ली पुलिस पर कहर, ACP, PRO समेत 300 पुलिसकर्मी आए चपेट में