Delhi Corona Update: दिल्ली में सामने आए कोरोना संक्रमण के 1317 नए मामले, 13 लोगों की हुई मौत
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1317 नए मामले सामने आये हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं दिल्ली में संक्रमण दर 2.11 फीसदी रही.
Delhi Coronavirus News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,317 ताजा मामले सामने आये हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत होने की भी पुष्टि हुई है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 2.11 फीसदी दर्ज हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 1908 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 4134 लोग ऐसे हैं जिसका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.
दिल्ली में कहां-कहां और कितने मरीज भर्ती हैं?
सरकारी आंकड़ों के अनुसार सीसीसी (CCC) में 132 मरीज भर्ती हैं. वहीं सीएचसी (CHC) में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. 721 कोरोना पॉजिटिव मरीज ऐसे हैं जो इस वक्त अस्पतालों में भर्ती हैं.
दिल्ली में पिछले दिनों के आंकड़े
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1114 नये मामले सामने आये थे. महामारी (Epidemic) से 12 और लोगों की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई थी. हालांकि एक दिन में 2079 लोगों ने इस बीमारी (Disease) को मात भी दी थी.
मंगलवार को क्या था संक्रमण दर?
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार संक्रमण दर गिरकर 2.28 फीसदी दर्ज की गई थी. एक दिन पहले किये गए कोविड-19 जांच की संख्या 48,792 थी. गत 13 जनवरी को मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें-