Delhi Covid-19 Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को 0.38 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ Covid-19 के 132 नये मामले सामने आये. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली है.

30 जनवरी को संक्रमण दर थी 30.6 प्रतिशत
बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,62,934 हो गई. मृतक संख्या 26,141 पर अपरिवर्तित रही. बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कोविड​-19 की 34,994 जांच की गई थी. गत 13 जनवरी को 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी.


Delhi AIIMS: अब AIIMS में बिना बताए ड्यूटी नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी, प्रशासन ने जारी किया ये आदेश


अस्पताम में भर्ती हैं 92 मरीज
एक फरवरी को घर पर पृथकवास के मामलों की कुल संख्या 12,312 थी. रविवार को यह संख्या 548 थी. बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में 3,507 निषिद्ध क्षेत्र हैं. दिल्ली के अस्पतालों में कोविड​​-19 रोगियों के लिए 10,560 बिस्तर हैं और उनमें से 92 (0.87 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं .देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) बेदम हो चुका है. संक्रमण से हालात बिलकुल सामान्य हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन अभी भी किसी नए वैरिएंट को लेकर सतर्क है. दिल्ली के लोकनायक और आईएलबीएस अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) की जा रही है.  हालांकि अब संक्रमण के नए मामले काफी कम हो गए हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के सैंपलों की सीक्वेंसिंग जारी है. सैंपलों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग और डीडीएमए (DDMA) को दी जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Delhi: दिल्ली मेट्रो के MD पद के लिए आज इंटरव्यू ले सकती है दिल्ली सरकार, इतने कैंडिडेट्स ने किया है अप्लाई