Delhi Covid-19 Update: दिल्ली (Delhi) में सोमवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 136 नये मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
दिल्ली में संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,63,070 हो गयी है. दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कारण 26,141 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 693 है. इससे पहले, दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 132 नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण की दर 0.38 प्रतिशत थी. बीते 24 घंटे के दौरान 24,152 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गयी. बीते 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की थी.
दिल्ली में मिले थे सबसे अधिक केस
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण देश की राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक केस मिले थे. हालांकि अब दिल्ली के 10 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे है. इन जिलों ने 5 प्रतिशत से भी कम कोरोना संक्रमण दर है इसके साथ ही ये जिले साप्ताहिक टेस्ट पॉजिटिव रेट (टीपीआर) की रिपोर्ट आने पर ग्रीन जोन में आ गए हैं. अब राजधानी की साप्ताहिक दर 0.55 प्रतिशत हो गई है. जिसमें एक जिले को छोड़कर सभी के साथ साप्ताहिक औसत टीपीआर 1 प्रतिशत भी कम है. अगर आंकड़ों की बात करें तो 11 फरवरी तक दक्षिण जिला ऑरेंज जोन में होने वाला एकमात्र जिला था, जिसमें साप्ताहिक औसत टीपीआर 5.04 प्रतिशत थी.
यह भी पढ़ें-