Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1383 न‌ए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण दर पहले से घटकर 7.22% हो गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 19,165 कोरोना टेस्ट किए गए. वहीं, 1162 मरीज ठीक हुए हैं. राजधानी में फिलहाल कोरोना के कुल 5595 एक्टिव मरीज हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 272 हो गई है.


राजधानी में 26239 मरीजों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है. इससे पहले रविवार को दिल्ली में 8.41 प्रतिशत पॉजिटिव रेट और तीन मौतों के साथ 1,530 कोरोना के केस दर्ज किए थे. शनिवार को दिल्ली में 7.71 प्रतिशत पॉजिटिव रेट के साथ तीन मौत और 1,534 कोरोना के केस सामने आए थे.






 


Delhi News: दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदना अब फिर होगा महंगा, केजरीवाल सरकार सर्कल रेट की छूट आगे नहीं बढ़ाएगी


स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान किया तेज


कोरोना के मामलों को नियंत्रण में रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है. रविवार को 37,501 लोगों का टीकाकरण किया गया. रविवार को कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी हो गई है. इससे पहले 28 जनवरी को राजधानी में कोविड संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी.


Agnipath Scheme: अग्निपथ के विरोध में जमीन पर बैठकर फूट-फूटकर रोने लगीं अलका लांबा, जानें- पूरा मामला