Delhi Corona News: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 148 नए मामले मिले हैं. इस बीच कोरोना संक्रमण से एक की मौत हो गई है. दिल्ली में इस वक्त कोरोना के 610 एक्टिव केसेज हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब काफी नीचे चला गया है. दिल्ली में संक्रमण से मौत के मामलों में भी काफी कमी आई है. वहीं कोरोना के केस कम होने के कारण दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी काफी कम हुई है.


दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.47 फीसदी रह गई है. इस दौरान 157 लोग ऐसे थे जिन्होंने कोरोना को मात दे दी और ठीक हुए. इस वक्त 428 लोग ऐसे हैं जो होम आइसोलेशन में हैं और 34 कोरोना पॉजिटिव लोग ऐसे हैं जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.


कोरोना की जांच के लिए कितने टेस्ट हुए


दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 31823 लोगों की जांच की गई. जिसमें से कुल 148 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 


दिल्ली के सबसे बड़े कोविड हॉस्पिटल में नहीं है कोरोना का कोई भी मरीज, इलाज के बाद सबको छुट्टी


दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त सीसीसी (CCC) और CHC में एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं. दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल में कुल 34 लोग इस वक्त भर्ती हैं जो कोरोना पॉजिटिव हैं.


दिल्ली सरकारी के आंकड़ों के मुताबिक डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में कुल बेड की संख्या 10313 है जिसमें से 91 (0.88%) भरे हैं और 10222 (99.12%) बेड खाली पड़े हैं. डेडिकेटेड कोविड केअर सेंटर में कुल 1705 बेड हैं. यहां सभी बेड खाली पड़े हैं. डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स में कुल 136 बेड हैं. यहां भी सभी बेड रिक्त पड़े हैं. 


दिल्ली में क्या है कोविड के मरीजों का अपडेट
दिल्ली में इस वक्त कुल 91 कोरोना के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें से 57 लोग ऐसे हैं जो कोरोना के मामले में संदिग्ध हैं यानी के 34 कोरोना से पॉजिटिव लोग इस वक्त अस्पतालों में भर्ती हैं. दिल्ली के अस्पतालों में 15 लोग ऐसे हैं जिन्हें आईसीयू (ICU) में रखा गया है और कुल 26 लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. 


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 24898 लोगों की टेस्टिंग (RT-PCR/CBNAAT/True nat) की गई है. दिल्ली में अब तक 37028157 लोगों की जांच की जा चुकी है. 


दिल्ली में पिछले 24 घंटों में टीकाकरण के आंकड़े
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 24177 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. जिसमें से 6412 को पहली डोज, 15955 लोगों को दूसरी डोज और 1810 लोगों को प्रीकॉशन डोज दी गई है. आपको बता दें दिल्ली में महामारी की शुरुआत से अब तक 1863493 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. इसमें से 26145 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Holi 2022: दिल्ली में होली और शब-ए-बारात पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम, नाइट विजन ड्रोन से रखी जाएगी नजर