Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1527 नए मामले सामने आए. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई. नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3962 हो गए हैं, जबकि पॉजिटिवीटी रेट 27.77% हो गया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के दिल्ली में 909 मरीज ठीक भी हुए हैं.


पिछले 24 घंटे में 5499 टेस्ट किए


पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 5499 टेस्ट किए गए हैं. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 2212 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि अस्पतालों में 223 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 97 मरीज आईसीयू पर हैं और 59 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. कुल मरीजों में से 189 मरीज दिल्ली के हैं जबकि 34 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.


कोरोना मरीजों के लिए कैसी है दिल्ली सरकार की व्यवस्था?


रोना मरीजों के लिए दिल्ली में फिलहाल 7945 बेडों की व्यवस्था है, जिनमें से फिलहाल 231 (2.91%) बेड  भरे हुए हैं जबकि 7714 (97.09 फीसदी) बेड खाली हैं. इसके अलावा राज्य में 75 कोविड केयर सेंटर  बनाए गए हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना मरीज नहीं है. साथ ही कोरोना मरीजों के लिए के 118 हेल्थ सेंटर भी बनाए गए हैं, सभी सेंटर अभी पूरी तरह से खाली हैं.


पिछले 24 घंटे में किए गए 3905 RTPCR टेस्ट


पिछले  24 घंटे में दिल्ली में 3905 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए हैं और 1594 रेपिड एंटीजन टेस्ट किये गए हैं. कुल मिलाकर अब तक दिल्ली में 40830949 कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं.


बुधवार को 1149 मामले सामने आए थे


बुधवार (12 अप्रैल) को राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1149 मामले दर्ज हुए थे. कोरोना से संक्रमिक एक मरीज की मौत भी हुई थी. हालांकि, मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं था. साथ ही बुधवार को 677 मरीज ठीक हुए थे.


Delhi News: ओमीक्रोन वैरिएंट XBB.1.16 के चलते बच्चों में गंभीर संक्रमण होने का कोई संकेत नहीं- सौरभ भारद्वज