Delhi Corona Update: दिल्ली में सोमवार को मिले 158 नए कोरोना मामले, तीन मरीजों की हुई मौत
Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में बीते बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 117 नए मामले सामने आए है जबकि तीन मरीज की मौत कोरोना से हुई है. देश में सोमवार को 4,362 केस मिले हैं.
Delhi Covid-19 Update: दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 158 नए मामले आए और संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई। वहीं, संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
दिल्ली में कोरोना से 26 हजार से अधिक लोगों की मौत चुकी है
ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के सामने आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,61,870 हो गयी है जबकि दिल्ली में संक्रमण से अब तक 26,137 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 32,469 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 249 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 338 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई वहीं, संक्रमण दर 0.59 फीसदी है.
Delhi-NCR Weather Forecast: जानें- दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम और कब होगी बारिश, हवा हुई खराब
भारत में सोमवार को मिले 4,362 नए कोरोना मामले, 66 मरीजों की हुई मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 4,362 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,67,315 हो गई. 17 मई 2020 के बाद से देश में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं. 17 मई 2020 को देश में 4,987 दैनिक मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,15,102 हो गई.
यह भी पढ़ें-