Delhi Covid-19 Update: दिल्ली (Delhi) में शनिवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 161 नये मामले सामने आए जबकि एक और मरीज ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी है.
राजधानी में संक्रमण दर है 0.44 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान संक्रमण की दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई है. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में नये मामलों के साथ ही अब तक संक्रमण के कुल 18,62,802 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और कोविड-19 के कारण 26,141 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान 36,731 नमूनों की जांच की गयी. इसी के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18,62,802 हुई है, जिनमें 18,35,869 लोग ठीक हुए लेकिन 26141 लोगों की मौत हुई है.दिल्ली में अभी भी 792 मरीज सक्रिय हैं जिनमें 586 रोगियों का घरों में उपचार चल रहा है.
अस्पताल में हैं 95 मरीज भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में 95 मरीज भर्ती हैं, हालांकि तीन मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.वहीं 22 मरीजों का इलाज आईसीयू में चल रहा है. आपको बता दें कि लोकनायक अस्पताल में मौत हुई है.इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली में दो मरीजों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में प्रतिदिन कमी देखी जा रही है. दिल्ली में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है. सरकार के तरफ से नागरिकों को कोरोना नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें-