Delhi Corona Update: दिल्ली में शुक्रवार को मिले 174 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 174 नए मामले मिले हैं. जबकि राज्य में किसी भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है. दिल्ली में संक्रमण दर 0.45 प्रतिशत दर्ज की गई है.
![Delhi Corona Update: दिल्ली में शुक्रवार को मिले 174 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत Delhi Corona Update: 174 new corona cases found on Friday Delhi Corona Update: दिल्ली में शुक्रवार को मिले 174 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/a2cd7f26d99ff04e625a144c4a33b241_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Covid-19 Update: दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 174 नये मामले सामने आए और लगातार दूसरे दिन महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी है.
संक्रमम दर एक फिसदी के नीचे
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी जारी है. इस बीच राजधानी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट (Corona Positivity rate) भी एक फीसदी से कम हो गया है.स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर 0.45 प्रतिशत दर्ज की गई है. दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कारण 26,140 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 860 है. इससे पहले, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 212 नये मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की दर 0.56 प्रतिशत थी. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस समय 99 प्रतिशत कोविड बेड खाली हैं. इस बार तीसरी लहर के पीक के दौरान भी 14 फीसदी बेड की भरे थे. अन्य सभी मरीजों का इलाज़ हो्म आइसोलेशन में ही हो गया था.
बूस्टर खुराक का किया जा रहा ट्रायल
एम्स में शुक्रवार से कोरोना से बचाव के लिए नैजल वैक्सीन के बूस्टर डोज का ट्रायल शुरू हो रहा है. एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय ने बताया कि शुक्रवार से ट्रायल शुरू किया गया है. यह नाक से दिए जाने वाले टीके की बूस्टर खुराक का ट्रायल है. इसका ट्रायल देश के नौ अस्पतालों में हो रहा है. इनमें एम्स दिल्ली भी शामिल है. यहां लगभग 100 लोगों पर इसका ट्रायल होगा.
यह भी पढे़ं-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)