Omicron Variants: दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों से इस साल 22 फरवरी तक लिये गये नमूनों में 80 प्रतिशत में ओमीक्रोन स्वरूप पाया गया है. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. मृतकों से एत्रक किये गये 239 नमूनों के जीनोम अनुक्रमण से पता चला है कि उनमें से 191 में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप थे. शेष 48 (20 प्रतिशत) नमूनों में डेल्टा सहित कोरोना वायरस के अन्य स्वरूप पाये गये. 


13 जनवरी को आए थे सबसे अधिक मामले
डेल्टा स्वरूप पिछले साल अप्रैल और मई में महामारी की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार रहा था. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में इस साल 22 फरवरी तक जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं में कुल 626 नमूनों के विश्लेषण में 92 में ओमीक्रोन स्वरूप पाये गये. कुल नमूनों में दो प्रतिशत में डेल्टा स्वरूप और छह प्रतिशत अन्य स्वरूप पाये गये. दिल्ली में कोविड के मामले 13 जनवरी को 28,867 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से घट रहे हैं. 


Delhi Metro News: मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रविवार को इस रूट पर कुछ देर के लिए बंद रहेगी सेवा


मास्क नहीं लगाने पर देने पड़ेंगे 500 रुपये
दिल्ली में कोरोना के मामले घटने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों में अहम ढील दी गई है. इसके साथ ही DDMA ने मास्क लगाने को लेकर जुर्माने पर भी फैसला लिया है. अब तक दिल्ली में मास्क ना लगाए जाने पर 2 हजार रुपये जुर्माना लगता था हालांकि अब इसमें भारी कमी की गई है. DDMA ने फैसला किया है कि अब मास्क ना लगाए जाने पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 460 नए मामले और 2 की हुई मौत, 2085 केस एक्टिव