Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना ने ली 17 लोगों की जान, 19 हजार से अधिक नए केस
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आये हैं. वहीं इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 17 लोगाें की जान चली गई है.
![Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना ने ली 17 लोगों की जान, 19 हजार से अधिक नए केस Delhi Corona Update 19166 fresh COVID cases and 17 deaths Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना ने ली 17 लोगों की जान, 19 हजार से अधिक नए केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/1b00628d3bfe4dccaab5b0a9afb400d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19,166 नए कोरोना मामले सामने आये हैं. वहीं इस दौरान 14,076 लोग ठीक भी हुए. कोरोना वायरस संक्रमण से 17 मौत की खबर है. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलाें की संख्या 65,806 है. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 25 फीसदी है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पिछले पांच दिनों यानी पांच से नौ जनवरी के बीच 46 लोगों की मौत हो गई है. सरकारी सूत्रों से मिले आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 34 कोमर्बिडिटी (दिल की बीमारी, कैंसर से जुड़े) के मामले हैं. 46 में केवल को कोरोना के टीके लगे थे. इनमें से 25 मरीज 60 साल के ज्यादा उम्र के थे. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त 44028 मरीज होम आइसोलेशन में है. पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या की बात करें तो, पिछले 24 घंटे में 14076 मरीज डिस्चार्ज हुये हैं.
इस बीच पिछले 24 घंटे में 76,670 टेस्ट कराये गये जिनमें से 66,327 RTPCR टेस्ट किये गये जबकि 10,343 एंटीजन टेस्ट किये गये. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़कर अब 14,200 हो गयी है. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों का संख्या पर नजर डालें तो दिल्ली में इस वक्त 1999 मरीज अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें 443 मरीज आईसीयू बेड पर हैं तो 503 मरीज ऐसे हैं जो ऑक्सीजन बेड या वेंटिलेटर पर भर्ती हैं.
इससे पहले आज दिल्ली में तेजी से बढ़ते इन कोरोना मामलों को लेकर आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी ( DDMA ) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. वर्चुअल माध्यम से हुयी इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की, बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय देव, नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल और दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया समेत स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :
Delhi News: 'सुल्ली डील्स' ऐप निर्माता ने सोशल मीडिया से मिटाए सबूत, गिरफ्तारी का था डर
Supreme Court on Corona: सुप्रीम कोर्ट में कोरोना पर दायर याचिका खारिज, जानिए क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)