Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 300 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर 14 फीसदी के करीब पहुंच गई है. इसके अलावा दो मरीजों की मौत भी हुई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2160 टेस्ट हुए, इसमें से 300 पॉजिटिव केस मिले. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत हो गई.


इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 214 केस सामने आए थे. वहीं पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी से ज्यादा हो गया था. मंगलवार को 1811 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, उसमें से 214 पॉजिटिव केस निकले थे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को 7.45 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 115 मामले सामने आए थे. रविवार को 9.13 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 153 मामले, जबकि शनिवार को 4.98 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 139 नये मामले मिले थे.


दिल्ली में कोरोना से अब तक 26526 लोगों की मौत


नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2009361 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26526 पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 806 हो गई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली के कोरोना समर्पित अस्पतालों में 7,986 बेड में से 54 पर मरीज भर्ती हैं, जबकि 452 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. गौरतलब है कि देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.


विशेषज्ञ बोले- घबराने की कोई जरूरत नहीं


दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या में धीरे-धीरे हो रही बढ़ोतरी के बीच, चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनावायरस का नया XBB.1.16 वैरिएंट मामले को बढ़ा सकता है. हालांकि, उनका कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए और टीकों के बूस्टर शॉट्स लेने चाहिए.


ये भी पढ़ें- Delhi: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 8 मिनट से ज्यादा खड़ी की गाड़ी तो देना होगा पार्किंग चार्ज, बन रहा प्लान