Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3,028 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना सक्रमण से कुल 27 लोगों की मौतें हुई है. ताजा मामले सामने आने के बाद एक्टिव केसेज अब बढ़कर 14,870 हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 4.73 फीसदी दर्ज की गई है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 2683 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं कल भी 27 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी.
हालांकि दिल्ली में कोरोना के बीते दिनों में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. कोरोना के कम होते मामलों के बाद ही दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को खत्म किया जा चुका है, फिलहाल नाइट कर्फ्यू जारी है. वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के अलावा सरकारी ऑफिस को 50 फीसदी की क्षमता के साथ काम करने की इजाजत दी गई है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के स्कूल अभी भी बंद हैं.
इस बीच उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की वर्चुअल बैठक करेंगे. उपराज्यपाल की अगुवाई में होने वाली DDMA की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक ऐसे समय मे होगी जब बुधवार को दिल्ली के कई अस्पतालों में ओपीडी और सर्जरी की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं, जिसके बाद सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों को बहुत राहत मिली है.
इस बैठक में क्या दिल्ली में स्कूलों को दोबारा से खोले जाने पर कोई फैसला होगा, इस पर सभी की नजरें होंगी. गौरतलब है कि कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए ज्यादातर राज्यों में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है.
तकनीकी संस्थानों में 'दिल्ली कोटा' के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब