Delhi Corona Update: दिल्ली में बुधवार को मिले 325 नए कोरोना मामले, एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 325 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है. राजधानी में संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत है.
Delhi Covid-19 Update: दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोरोना वायरस ( Covid-19) संक्रमण के 325 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 0.81 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
राजधानी में 26 हजार से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत
बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या अब 18,60,561 हो गई है जबकि मृतकों की तादाद 26,127 तक पहुंच गई है. एक दिन में 40,284 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 344 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत रही थी. इसके अलावा संक्रमण के चलते चार लोगों की मौत हुई थी.
13 हजार से अधिक बेंड हैं खाली
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में फिलहाल 13 हजार 577 बेड खाली हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 40 हजार 284 सैंपल्स की जांच हुई. जिसके बाद राज्य में अब तक 3 करोड़ 64 लाख 63 हजार 174 सैपंल्स की जांच हो चुकी है. टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में टीकों की 4075 खुराक दी गई है जिसमें 547 खुराक पहली और 3113 खुराक दूसरी है. वहीं 414 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई. दिल्ली में अब तक 4 लाख 7 हजार 430 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है. वहीं 15-17 आयु वर्ग में 1292 खुराक दी गईं. दिल्ली में इस आयु वर्ग में अब तक 15 लाख 21 हजार 535 किशोरों को टीकों की खुराक दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-