Delhi Corona Update: दिल्ली में मंगलवार को मिले 344 नए कोरोना मामले, चार मरीजों की हुई मौत
Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 344 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. देश में मंगलवार को 7 हजार से अधिक मामले मिले हैं.
![Delhi Corona Update: दिल्ली में मंगलवार को मिले 344 नए कोरोना मामले, चार मरीजों की हुई मौत Delhi Corona Update: 344 new corona cases found on Tuesday four patients died Delhi Corona Update: दिल्ली में मंगलवार को मिले 344 नए कोरोना मामले, चार मरीजों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/29c46e32ff91c51198ed04b831e45543_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Covid-19 Update: दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Covid-19) से 344 और लोग संक्रमित मिले तथा चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में कुल मामले बढ़कर 18,60,236 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 26,126 पहुंच गई है।
रविवार को मिले थे 484 नए मामले
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि शहर में एक दिन पहले 42,947 नमूनों का परीक्षण किया गया था। सोमवार को दिल्ली में कोविड के 258 मामले आए थे और किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत थी। दिल्ली में रविवार को 484 मामले मिले थे और तीन लोगों की जान गई थी तथा संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत थी। दिल्ली में 13 जनवरी को 28,867 मामले आने के बाद से मामले कम हो रहे हैं।
देश में मिले 7 हजार 554 नए कोरोना मामले
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले घट रहें हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Update) के 7 हजार 554 नए केस सामने आए हैं और 223 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. देश में कुल केस 42,938,599 हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 85,680 है. पिछले 24 घंटे में इसमें 0.20 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक दिन में 14,123 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. इससे अब तक देश में 42,338,673 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.60 चल रहा है.
यह भी पढे़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)