Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के 416 नए मामले, 7 महीनों में सबसे ज्यादा आंकड़ा
Delhi Covid Update: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के निवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार सभी आवश्यक उपायों को लागू कर रही है और घबराने का तत्काल कोई कारण नहीं है.
Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है. शनिवार को यहां कोविड-19 के 416 नए मामले सामने आए, जो सात महीनों में सबसे ज्यादा रोजाना आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शहर में कोविड संक्रमण दर भी 14.37 प्रतिशत के उच्च स्तर पर रही. कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि से उत्पन्न चिंताएं दूर करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने दिल्ली के निवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार सभी आवश्यक उपायों को लागू कर रही है और घबराने का तत्काल कोई कारण नहीं है. वहीं दिल्ली के स्कूल भी अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. मास्क को एकबार फिर से अनिवार्य किया जा सकता है. स्कूलों द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
कुल कोविड मामलों की संख्या 4.47 करोड़
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,994 नए मामलों का आंकड़ा जारी किया. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई, जिससे देश में अबतक सामने आए कुल कोविड मामलों की संख्या 4.47 करोड़ हो गई. दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब से दो-दो, गुजरात से एक और केरल में दो मौतों सहित एक ही दिन में हुई नौ मौतों के साथ देशभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई.
220 करोड़ से ज्यादा लगाई गई वैक्सीन डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में सक्रिय कोविड मामले कुल संक्रमणों का मात्र 0.04 प्रतिशत हैं, जिसकी रिकवरी दर 98.77 प्रतिशत है. रोजाना संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.03 प्रतिशत रही. बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 9,981 डोज लगाई गई. अबतक कुल 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.