Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 440 नए मामले सामने आये, दो लोगों की गई जान
Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 440 नए मामले सामने आये हैं वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हो गई है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 440 नए मामले सामने आये हैं वहीं इस दौरान कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हो गई है. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 2,063 है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में फरवरी महीने में अब तक कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित होकर मरने वाले 250 मरीजों में से 90 की मौत का मुख्य कारण कोविड-19 था. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 318 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानें आंकड़े
जानें क्या कहते हैं आंकड़े
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की एक बैठक में शुक्रवार को साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार एक फरवरी से चार फरवरी के बीच मरने वाले 157 मरीजों में कोविड-19 मुख्य वजह के रूप में सामने आया. अधिकारियों ने कहा कि वायरस के ओमिक्रोन (Omicron) स्वरूप के कारण आयी महामारी की तीसरी लहर के दौरान होने वाली ज्यादातर मौतों में कैंसर, लिवर और हृदय रोग जैसी बीमारियों के मरीज प्रमुख थे.
आपको बता दें कि दिल्ली में इस साल 22 फरवरी तक जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं में कुल 626 नमूनों के विश्लेषण में 92 में ओमिक्रोन स्वरूप पाये गये. कुल नमूनों में दो फीसदी में डेल्टा स्वरूप और छह फीसदी अन्य स्वरूप पाये गये. दिल्ली में कोविड के मामले 13 जनवरी को 28,867 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से घट रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: