Delhi corona update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो चुके हैं. वैसे कोरोना के नए वैरिएंट ओमक्रोन के मामले भी राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा दिल्ली में सामने आये हैं वहीं अब कोरोना का संक्रमण भी बढ़ने लगा है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 496 नए मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दिल्ली में अभी कुल 1, 612 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 172 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं.
दिल्ली में कुल संक्रमण के मामले 14, 44, 179 हैं वहीं इससे अब तक 25, 107 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए नई पाबंदियां लागू करने का दौर शुरू हो चुका है. कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है. इसके तहत शादी या अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी घटा दी गई है.
ट्रांसपोर्ट को लेकर भी नए नियम लागू कर दिये गए हैं. बता दें कि दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब दिल्ली में शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
कोविड केस बढ़ने के साथ ही ट्रांसपोर्ट को लेकर भी नए नियम बनाए हैं. नए नियमों के मुताबिक दिल्ली में टैक्सी, ऑटो, रिक्शा और ई-रिक्शा में दो ही लोगों को बैठने की इजाजत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें :
Delhi News: राष्ट्रीय महिला आयोग ने जेएनयू से 'महिला विरोधी' परिपत्र को वापस लेने को कहा