Coronavirus In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 517 नये मामले आए और संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को किसी की मौत नहीं हुई है. केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 1518 केस एक्टिव हैं. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 461 नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी.


दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि फिलहाल 964 मरीज होम आइसोलेट हैं और 37 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा दिल्ली में फिलहाल 10 हजार 680 बेड्स खाली हैं. वहीं अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की साथ कुल 66 मरीज भर्ती हैं. कुल भर्ती मरीजों में से 29 मरीज कोरोना के संदिग्ध मरीज हैं और 9  मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं 10 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.


अस्पताल में भर्ती कुल संक्रमित मरीजों में से 30 दिल्ली के और 7 अन्य राज्यों से हैं. वहीं सैंपलिंग की बात करें तो बीते 24 घंटों में दिल्ली में 12 हजार 270 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद अब तक कुल जांच हुए सैंपल की संख्या 3 करोड़ 75 लाख 61 हजार 742 हो गई. 


दिल्ली में ये हैं टीकाकरण की स्थिति
केंद्र शासित प्रदेश में टीकाकरण की बात करें बीते 24 घंटे में टीकों की  37 हजार 244 खुराक दी गई जिसमें से 8331 पहली, 17 हजार 550 दूसरी,  11 हजार 363 प्रिकॉशन डोज है. इस समयावधि में 15-17 आयुवर्ष में टीकों की  3250  खुराक दी गई है. 


दिल्ली में अब तक टीकों की 3 करोड़ 29 लाख 13 हजार 971 खुराकें दी जा चुकी हैं इसमें से 1 करोड़ 78 लाख 87 हजार 453 पहली, 1 करोड़ 44 लाख 76 हजार 706 दूसरी, 5 लाख 49 हजार 812 प्रिकॉशन डोज दिए जा चुके हैं.  वहीं 15 से 17 आयुवर्ग के बीच में अब तक 17 लाख 47 हजार 32 खुराकें दी जा चुकी हैं. 


वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक दिल्ली में 18 लाख 68 हजार 550 मामले पुष्ट पाए जा चुके हैं और अब तक कुल पॉजिटिविटि रेट 4.97 फीसदी है. वहीं अब तक 18 लाख 40 हजार 872 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 26 हजार 160 लोगों की मौत हो चुकी है.  


यह भी पढ़ें: 


Petrol Diesel Price Today: 1 लीटर पेट्रोल-डीजल पर आज कितने रुपये बढ़े? जानिए- दिल्ली से एमपी तक तेल का ताजा भाव


Delhi Metro: रविवार को ब्लू लाइन पर इन दो स्टेशनों के बीच नहीं चली मेट्रो, जानिए क्या थी वजह