Delhi Corona Update: दिल्ली में थमी कोविड की रफ्तार, प्रतिदिन 1 हजार से कम हुआ आंकड़ा, एक मरीज की मौत
Delhi Corona News:राजधानी दिल्ली में कोविड के केसों में गिरावट आई है. कोविड के संक्रमित केसों की संख्या गुरुवार को 520 दर्ज की गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 24,918 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी.
Delhi Corona News: दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 520 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत दर्ज की गई. कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,02,180 हो गई, जबकि महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 26,199 पर पहुंच गया.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 24,918 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 532 नए मरीज मिले थे, जबकि किसी मरीज की इससे मौत नहीं हुई थी तथा संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई थी. राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 393 नए मामले सामने आए थे जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी.
4 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट थी 30.6 प्रतिशत
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 377 मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 3.37 प्रतिशत थी. बता दें कि इस साल 13 जनवरी को कोरोना की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में प्रतिदिन COVID-19 मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड स्तर को छू गई थी.
दिल्ली में 14 जनवरी को पॉजिटिविटी 30.6 प्रतिशत दर्ज की थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी. दिल्ली में मार्च और अप्रैल के महीनों मे कोविड के केसों में प्रतिदिन एक हजार से आंकड़ा पार किया था लेकिन अब केसों में काफी गिरावट आई है. दिल्ली सरकार ने भी कोरोने के मामलों को बढ़ता देख, फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया है.
Gurugram Weather Update: तपती गर्मी के बीच गुरुग्राम में बारिश को लेकर ये है अपडेट, जानें