Delhi Covid-19 Update: दिल्ली (Delhi) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 739 नये मामले सामने आए और महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई.स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई है.बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,54,167 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 26,091 पर पहुंच गयी।

1.37 प्रतिशत है राजधानी में संक्रमण दर
 इससे पहले दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 766 नये मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर 1.37 प्रतिशत थी. बीते 24 घंटे के दौरान 50,035 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी.गौरतलब है कि दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के 28,867 नये मामले सामने आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के नये मामले घट रहे हैं.राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत पहुंच गई थी।

देश में गुरुवार को मिले 30,757 नए कोरोना मामले जबकि 541 मरीजों की हुई मौत
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,757 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,27,54,315 हो गई. इसके साथ ही बीमारी से ठीक (संक्रमण मुक्त) होने की दर एक बार फिर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई. पिछले 24 घंटे में 541 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,10,413 हो गई.देश में लगातार 11 दिनों तक संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किये गए हैं.


यह भी पढ़ें-


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी पड़ी कमजोर, कल से चलेंगी तेज हवाएं, जानें- मौसम का पूरा हाल


India Weather Updates: उत्तर भारत से जाने लगी ठंड, लेकिन अगले दो दिनों में इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज