Delhi Corona Update: 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 804 नए मामले, 12 की मौत और 1197 हुए ठीक
Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 804 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई.
![Delhi Corona Update: 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 804 नए मामले, 12 की मौत और 1197 हुए ठीक Delhi corona update 804 new cases12 more people died due to covid Delhi Corona Update: 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 804 नए मामले, 12 की मौत और 1197 हुए ठीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/5a1e7a1c8af437ceddfb99e3e418ae7d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 804 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में संक्रमण दर घटकर 1.50 प्रतिशत रह गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18 लाख 51 हजार 320 हो गई है जबकि मृतक संख्या 26 हजार 72 पर पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में कुल 3926 एक्टिव केस है जिसमें से 2590 होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 528 मरीज अलग-अलग अस्पातलों में भर्ती हैं. वहीं फिलहाल दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में 18 हजार 571 बेड्स खाली हैं.
528 मरीज अस्पतालों में भर्ती
केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 528 मरीज भर्ती हैं जिसमें से 206 आईसीयू में, 172 ऑक्सीजन सपोर्ट और 45 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा कुल मरीजों में 315 मरीज दिल्ली के ही हैं जबकि 136 मरीज राज्य के बाहर के हैं.
बताया गया कि बीते 24 घंटे में 45 हजार 743 सैंपल्स की जांच हुई और अब तक 3 करोड़ 56 लाक 26 हजार 942 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
दिल्ली में क्या है वैक्सीनेशन का हाल?
वहीं टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में टीकों की 99 हजार 390 खुराक दी गई जिसमें 15 हजार 68 खुराक पहली और 77 हजार 189 खुराक दूसरी दी गई. वहीं 7 हजार 133 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई.
राज्य में 15-17 आयुवर्ग के 11 लाख 52 हजार 860 बच्चों को खुराक दी जा चुकी है. वैक्सीनेशन की शुरुआत से लेकर अब तक दिल्ली में 3 करोड 52 लाख 25 हजार 60 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 1 करोड़ 71 लाख 78 हजार 405 खुराक पहली, 1 करोड़ 29 लाख 85 हजार 363 खुराद दूसरी और 3 लाख 58 792 प्रिकॉशन डोज शामिल है.
दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 920 नये मामले सामने आये थे जबकि 13 लोगों की मौत हो गई थी तथा संक्रमण दर 1.68 फीसद थी. दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आ रही है,13 जनवरी को सबसे अधिक 28 हजार 867 मामले सामने आए थे.
Delhi Corona News: सरकार का दावा- जनवरी में कोरोना के 79% सैंपल्स में पाया गया ओमिक्रोन वेरिएंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)