Delhi Corona Update: 1 जुलाई यानि शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में फिर से बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 813 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 5.30 फीसदी तक पहुंच गई है, वहीं बीते 24 घंटे में तीन और लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है.


इतने लोगों की हुई कोरोना से मौत


शुक्रवार को आए आंकड़ों के बाद दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामले बढ़कर 19,35,687 तक पहुंच गए हैं, वहीं 26,264 मरीजों की अब तक इस संक्रमण के चलते राजधानी में मौत हो गई है. वहीं बात अगर बीते 2 दिनों की करें तो दिल्ली में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई थी, और गुरुवार को राजधानी में संक्रमण दर 5 फ़ीसदी से नीचे पहुंच गई थी. बीते गुरुवार यानी 30 जून को कोरोना के कुल 865 मामले रिकॉर्ड हुए थे और पॉजिटिविटी रेट 4.45 फ़ीसदी पहुंच गई थी. गुरुवार से पहले बुधवार को कोरोना संक्रमण दर 5.87 फ़ीसदी रिकॉर्ड हुई थी. वहीं मंगलवार को 5.18 फ़ीसदी रिकॉर्ड हुई थी.


 मानसून में सतर्क रहे दिल्लीवासी


जून के महीने में ये देखने को मिला कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद संक्रमण दर भी बढ़ गई. हालांकि राहत की बात ये है कि अभी संक्रमण दर 5 फ़ीसदी के आसपास बनी हुई है. जो दिल्लीवासियों के लिए कहीं ना कहीं राहत की बात है. लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में बढ़ोतरी हो सकती है. क्योंकि दिल्ली में मॉनसून भी शुरू हो गया है, ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. सरकार की ओर से जो गाइडलाइंस जारी की हुई हैं उनका लगातार पालन करते रहे. बिना मास्क के घर से ना निकलें और जो नियम हम शुरुआत से मान रहे हैं उनका पालन करते रहे.


IP University Admissions 2022: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली में एडमिशन के लिए शुरू हुई काउंसलिंग, इस डेट के पहले भर दें फॉर्म


 जानिए क्या कहते हैं आंकड़े


वहीं आज से 1 महीने पहले जून के महीने में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिली थी.  5 जून को दिल्ली में कोरोना के 343 मामले रिकॉर्ड हुए थे. जिसके बाद संक्रमण दर 1.91 फ़ीसदी रिकॉर्ड हुई थी. लेकिन फिर 2 दिन बाद फिर से मामलों में बढ़ोतरी हुई और बीते 8 जून को कोरोना के 564 नए मामले रिकॉर्ड हुआ. जिसके बाद संक्रमण दर 2.84 फ़ीसदी तक पहुंच गई. 5 जून के बाद 12 जून को दिल्ली में कोरोना संक्रमण 4 फ़ीसदी के पार पहुंच गई. पिछले महीने 12 जून को दिल्ली में 735 नए मामले मिले. जिसके बाद संक्रमण 4.35 फीसदी तक पहुंच गई और इसके अगले ही दिन कोरोना के मामलों में और तेजी आई और संक्रमण दर 7 फ़ीसदी से भी ऊपर पहुंच गई. 13 जून को दिल्ली में कोरोना के 614 मरीज आए थे. जिसके बाद संक्रमण दर 7.06 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी. हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम थी. उस समय अस्पताल में 122 मरीज एडमिट थे. जिसमें से 7 मरीज वेंटिलेटर पर थे.


16 जून तक 1323 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या


जून के महीने में दिल्ली में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिली और ये बढ़ोतरी 12 जून के बाद और बढ़ने लगी. मंगलवार यानी 14 जून को दिल्ली में संक्रमण दर 6.5 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी. हालांकि 13 जून के मुकाबले संक्रमण दर में कमी आई थी. लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ गई थी  और 14 जून को दिल्ली में 1128 नए मरीज सामने आए थे. लगातार दूसरे दिन यानिए बुधवार 15 जून को 1375 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. हालांकि संक्रमण दर 7 फ़ीसदी रिकॉर्ड की गई थी. 15 जून के बाद 16 जून को भी एक हजार से ज्यादा मामले दिल्ली में रिकॉर्ड हुए और कुल 1323 मामलों की पुष्टि हुई. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रोजाना करीब 20,000 लोगों की कोरोना जांच उस समय की जा रही थी.


 20 जून तक 6 लोगों की हुई मौत


वहीं इससे ठीक 2 दिन बाद 19 जून यानी कि रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1530 मामले सामने आए थे. जिसके बाद संक्रमण दर 8.41 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी और तीन मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई थी. हालांकि उस समय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद भी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम थी.  अधिकतर मरीज घर पर रहकर ही ठीक हो रहे थे. लेकिन इसके बाद संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली और 20 जून यानी सोमवार को कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो गई. और 20 जून तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी तक पहुंच गई थी.


 जुलाई में फिर बढ़ी संक्रमण दर


24 जून के बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज होना शुरू हुई, इसके साथ ही संक्रमण दर भी नीचे आ गयी. गुरुवार यानी 30 जून को दिल्ली में 865 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 4.45 फीसदी तक पहुंच गई थी. जिसके बाद इस महीने की शुरुआत में यानि 1 जुलाई को बीते 24 घंटे में 813 नए मामले रिकॉर्ड हुए और संक्रमण दर 5.30 फ़ीसदी तक पहुंच गई है. यानी कि संक्रमण दर में फिर से बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है. जिसके बाद एक बार फिर दिल्ली में कोरोना के खतरे में बढ़ोतरी की आशंका बढ़ गई है.


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में बादलों का बसेरा, आज भी बारिश के आसार, जानें- मौसम का पूरा हाल