Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, नौ और केस आए सामने
Corona News: चीन समेत कई देशों में फैले कोरोना का खतरा अब भारत पर भी मंडरा रहा है. धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे है. जिसको लेकर अब 6 देशों से आने वाले यात्रियों का RTPCR TEST अनिवार्य कर दिया है.
Delhi Corona News: दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) के नौ नए मामले आए है और संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गई है. यहां शहर के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण से अभी किसी मरीज (Patient) की मौत दर्ज नहीं की गई है. वही आपको बता दें कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 11 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत दर्ज की गई थी. तो बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 13 नए मामले सामने आए थे. जबकि संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 16 नए मामले दर्ज किए गए थे. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के नए मामले आने से कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,07,208 हो गयी है. मृतकों की संख्या 26,521 पर बनी हुई है.
विदेश से आने 39 यात्री पाए गए कोविड पॉजिटिव
पिछले कुछ दिनों से चीन में कोरोना के मामले से तेजी से बढ़ते जा रहे है. जिसकी वजह से भारत में भी कोरोना को लेकर अलर्ट (Alert) जारी किया गया है. एक तरफ जहां नए साल (New Year) का जश्न मनाने के लिए जहां लोग उत्साहित दिखाई दे रहे है. धीरे-धीरे कोरोना का डर भी उन्हें सता रहा है. राजधानी दिल्ली समेत मेट्रो शहरों (Metro City) में कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ता जा रहा है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार 24.25 और 26 दिसंबर को हवाई अड्डों (Airport) पर विदेश से आने वाले लोगों की जांच के दौरान कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है. बताया जा रहा है इन तीन दिनों में 498 विमानों के 1,780 यात्रियों की जांच की गई थी जिसमें से 39 यात्री कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए है.
इन 6 देशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच जरूरी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान छह देशों से आने वाले सभी अतंरराष्ट्रीय विमानों के यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Happy New Year : आज रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से नहीं निकल पाएंगे बाहर, DMRC ने लिया ये बड़ा फैसला