Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. दिल्ली में दो हफ्ते के अंदर ही संक्रमितों की संख्या एक-तिहाई हो गई है. वहीं पूरे दिल्ली में शनिवार को 4,483 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में 28 लोगों की मौत हुई है जबकि पाजिटिविटी रेट 7.41 फीसदी हो गई है. 


तेजी से घटे एक्टिव मरीज
देश के साथ ही दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. 13 जनवरी को दिल्ली में करीब 28 हजार मामले सामने आए थे. वहीं शनिवार को केवल 4,483 नए मामले सामने आए. इसके अलावा राज्य में पिछले दो सप्ताह में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी 70 हजार की कमी आ गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 13 जनवरी को एक्टिव मरीजों की संख्या 94,160 थी. वहीं 29 जनवरी को एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 24,800 हो गई है. आंकड़ों के हिसाब से देखें तो 16 दिनों में ही 69,360 एक्टिव मरीज कम हो गए हैं. 


रिकवरी रेट में सुधार 
दिल्ली में कोरोना के मामले में कमी होने के साथ ही पाजिटिविटी रेट में भी सुधार हो रहा है. राज्य में अब पाजिटिविटी रेट 7.41 फीसदी हो गई है. दो सप्ताह पूरे यानि 16 जनवरी को दिल्ली में पाजिटिविटी रेट 27.87 फीसदी थी. जबकि 16 जनवरी के मुकाबले 23 जनवरी को पाजिटिविटी रेट करीब आधी हो गई. 23 जनवरी यानि पिछले रविवार को दिल्ली में पाजिटिविटी रेट 13.32 फीसदी हो गई थी. आंकड़ों के अनुसार देखें तो राज्य में दो सप्ताह के मुकाबले अब पाजिटिविटी रेट करीब एक-चौथाई हो गई है.


ये भी पढ़ें-


2 Years Covid Situation In Delhi: जानिए- देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो साल में क्या रही कोरोना की स्थिति?


Kishan Bharwad Murder: किशन भरवाड़ हत्याकांड मामले में आरोपियों के बाद मददगारों पर शिकंजा, दिल्ली का मौलवी गिरफ्तार