Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी 17 जनवरी को आये कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन 24 घंटों में 12,527 नए मामले दर्ज किए गये. इस दौरान 24 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत रही. बताते चलें कि इस दौरान सिर्फ 44,762 सैंपलों की जांच की गई. ज्ञात हो कि रविवार के मुकाबले सोमवार को कम केस मिले लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पॉजिटिविटी रेट में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई.


पिछले पांच दिन का ये रहा हाल


बता दें कि 13 जनवरी को दिल्ली में 28,867 केस सामने आये थे. इस दौरान 98,832 सैंपल टेस्ट किए गये. वहीं 14 जनवरी को 24,383 केस सामने आये थे. 15 जनवरी को यह आंकड़ा 20,718, वहीं 16 जनवरी को यह संख्या 18,286 थी. जबकि 17 जनवरी को 12,527 केस दर्ज किये गये, इस दौरान 44,762 टेस्ट हुआ था.




2500 पुलिसकर्मी भी हुए संक्रमित


इस साल दिल्ली में काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक जनवरी से अब तक 2500 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि इन पुलिसकर्मियों में से 767 इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं. वहीं दिल्ली के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) और दिल्ली पुलिस प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे, हालांकि अब वे स्वस्थ होकर ड्यूटी ज्वॉइन कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


Delhi Corona Vaccination: कोरोना टीकाकरण अभियान को एक साल पूरा, जानें दिल्ली में अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन?


Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मौजूदा लहर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कही ये बड़ी बात